स्व0 विपिन कुमार
श्री विपिन कुमार, आरक्षी ना0पु0 दिनांक-10.08.18 को चौकीदार सुमेर के साथ चौकी जहानी खेड़ा से बैंक डृयूटी जाते समय करीब 11.00 बजे धामापुर गांव के सामने हाइवे पर सरकारी मोटर साइकिल यू0पी0 30 जी-344 अपाचे में डीसीएम नं0-यू0पी0-21बीएन 5074 के चालक जीशान पुत्र पप्पू, निवासी-भटपुरा, थाना- कैमरी, जनपद रामपुर द्वारा जान-बूझकर टक्कर मार देने से मौके पर ही चौकीदार की मृत्यु हो गयी एवं आरक्षी विपिन कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर, जनपद शाहजहॉपुर ले जाया गया, जहॉ पर चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया ।
Page Last updated on : 13-02-2019